नई दिल्ली, जनवरी 31 -- पिकनिक या फिर घर पर होने पार्टीज में धूम मचाने के लिए स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ब्लाउपंक्ट का एटोमिक BB60 स्पीकर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्पीकर 60W साउंड आउटपुट के साथ आता है और लाइटवेट होने से इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। हमें इसका रिव्यू करने का मौका मिला, चलिए बताते हैं कैसा रहा हमारा अनुभवबॉक्स में क्या-क्या मिलेगा बॉक्स में स्पीकर के अलावा, एक वायरलेस माइक मिलेगा, जिससे आप पार्टी में परफॉर्म भी कर सकते हैं। इसके अलावा, स्पीकर को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी-टू-टाइप-सी केबल और फोन, लैपटॉप और टीवी से कनेक्ट करने के लिए एक औक्स केबल मिलती है। स्पीकर के बॉक्स पर भी इसके कई खास फीचर्स को हाइलाइट किया गया है।दिखने में कैसा है स्पीकर लुक वाइज यह स्पीकर बढ़िया है। स्पीकर बूमबॉक्स शेप में आत...