इस्लामाबाद, जुलाई 19 -- अमेरिका द्वारा द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने अब बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड को भी प्रतिबंधित करने की मांग कर दी है। बता दें कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को पहले से ही अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, ईरान और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि मजीद ब्रिगेड को प्रतिबंधित बीएलए के मुखौटा संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया जाए। यह मांग ऐसे समय में आई है जब अमेरिका ने द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को "विदेशी आतंकवादी संगठन" के रूप में नामित किया है। TRF को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्त...