नई दिल्ली, अगस्त 20 -- दिल्ली की मोतीनगर सीट से भाजपा विधायक हरीश खुराना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले का राजनीतिक एंगल खोज निकाला है। उन्होंने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें गुजरात की आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया के साथ एक शख्स नजर आ रहा है। भाजपा विधायक का दावा है कि इटालिया के साथ नजर आ रहा यह शख्स वही आरोपी है, जिसने बुधवार सुबह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया था। इस फोटो को शेयर करते हुए खुराना ने लिखा, जिस बात का शक था, वही हुआ। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि कृपया बताइए, यह रिश्ता क्या कहलाता है। हालांकि कुछ टीवी डिबेट्स में AAP नेताओं ने फोटो की वास्तविकता पर सवाल उठाते हुए उसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बने...