नई दिल्ली, जनवरी 10 -- कानपुर के गंगा वैली में आयोजित सांसद रमेश अवस्थी के पुत्र की शादी हुई। आशीर्वाद समारोह ने राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही दृष्टि से खास रही। इस शादी में उत्तर प्रदेश सरकार के शीर्ष नेतृत्व और भाजपा के कई वरिष्ठ मंत्री एक ही मंच पर उपस्थित नजर आए। समारोह में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोनों मौजूद थे। इनके साथ जल शक्ति मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, मंत्री धर्मपाल सिंह और मंत्री राकेश सचान भी समारोह में शामिल हुए। वरिष्ठ नेताओं की एक साथ मौजूदगी रही। हालांकि यह आयोजन एक पारिवारिक आशीर्वाद समारोह था, लेकिन प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की शिरकत ने इसे सामाजिक समरसता और राजनीतिक विश्वास के बड़े मंच के रूप में स्थापित कर दिया। न...