रायपुर। पीटीआई, मार्च 3 -- भाजपा शासित छत्तीसगढ़ राज्य में अब विदेशी शराब सस्ती होने जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने विदेशी शराब पर लगने वाली 9.5 प्रतिशत की 'एडिशनल एक्साइज ड्यूटी' को खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते विदेशी शराब की कीमतें विशेष रूप से मध्यम और उच्च श्रेणी की श्रेणियों में लगभग 40 रुपये से 3000 रुपये प्रति बोतल तक कम हो जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। नई नीति के अनुसार, अगले वित्तीय वर्ष में 674 शराब दुकानें चालू रहेंगी और प्रीमियम दुकानों का संचालन आवश्यकतानुसार किया जाएगा...