इंदौर, अप्रैल 17 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने मंगलवार रात को मध्य प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। विधायक के बेटे पर देवास के एक मंदिर में पुजारी पर हमला करने का आरोप है। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत मिल गई और फिर वे मंदिर गए। जहां उन्होंने पुजारी के पैर छूकर माफी मांगी। रुद्राक्ष और कम से कम आठ अन्य लोगों पर छोटी चामुंडा टेकरी मंदिर के पुजारी के साथ गाली-गलौच और हाथापाई करने का आरोप है। उन्होंने कथित तौर पर 12 अप्रैल की सुबह तब मंदिर में एंट्री करने की कोशिश की, जब उसे रात के लिए बंद किया गया था। पुलिस ने सोमवार को औपचारिक रूप से उन पर हमला करने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया, जो एफआईआर दर्ज होने के दो दिन बाद हुआ। गोलू शुक्ला इंदौर 3 से भाजपा विधायक हैं। इससे पह...