नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- West Bengal Elections: बिहार चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने वाली भाजपा की नजर अब पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल पर जा टिकी है, जहां फिलहाल विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सियासी संग्राम जारी है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस वोट चोरी के आरोप तो लगाती रही है लेकिन पश्चिम बंगाल में SIR के मुद्दे पर अभी तक कुछ ठोस करती नजर नहीं आ रही है, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की चीफ और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। दूसरी तरफ भाजपा, इसी बहाने अवैध घुसपैठियों का मुद्दा उठा रही है और हिन्दू मतदाताओं को लामबंद करने में जुटी है। कुल मिलाकर देखें तो पश्चिम बंगाल में चुनावों से पहले ही राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है और दो पाटों में बंटती नजर आ रही है, जिसमें कांग्रेस गौण नजर आ रही ह...