दरभंगा, अक्टूबर 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। रविवार को दरभंगा में भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान 50 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए। जिसमें वीआईपी और राजद के स्थानीय नेता शामिल रहे। बीजेपी में शामिल हुए वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। एक हफ्ते पहले ही उन्होने वीआईपी से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद उन्होने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी पर भी हमला बोला। पूर्वे ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं दिया, वे पहले भी कह सकते थे, कि आप चुनाव मत लड़िए, पहले लोकसभा चुनाव लड़ाने की बात कही थी। उनकी बातों में ...