नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- भारतीय जनता पार्टी अपने बूथ लेवल एजेंट(बीएलए) को सम्मानित करेगी। बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के एक बीएलए-1 को पटना में आयोजित होने वाले बड़े समारोह में सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा आम चुनाव 2025 में बीएलए के कार्यों के महत्व को देखते हुए आगामी 29 नवंबर को बीएलए सम्मान समारोह का आयोजन सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। शनिवार कोभाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग द्वारा आहूत की गई बैठक में यह लिया गया। भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग के प्रदेश संयोजक राधिका रमण ने यह प्रस्ताव पेश किया जिसपर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सहमति दे दी। कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश भाजपा कार्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा। इसमें भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। बैठक में वि...