नई दिल्ली, जून 5 -- पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर अन्य देशों की यात्रा में जुटे कांग्रेस सांसद शशि थरूर के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। हालांकि, अब उन्होंने इसपर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं की भी आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसपर उन्होंने कहा है कि अगर किसी को लगता है कि देश हित में बात करना पार्टी विरोधी है, तो उन्हें खुद से सवाल करना चाहिए।आगे क्या फैसला लेंगे शशि थरूर जब थरूर से सवाल किया गया कि सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर जारी है कि क्या आप कांग्रेस में रहेंगे या भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे? इसपर उन्होंने कहा, 'मैं संसद का निर्वाचित सदस्य हूं और कार्यकाल के 4 साल बचे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ऐसे सवाल क्यों किए जा रहे हैं।'आलोचना पर क्या बोले प्रतिनिधिमंडल की अमेरिका यात्रा को लेकर ह...