जयपुर, जून 28 -- साल 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव हुए। चुनावों के बाद रिजल्ट आए तो बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की। जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल सामने आया कि आखिर अब मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा। कई दिनों तक चले इंतजार के बाद बीजेपी ने जो फैसला किया, उसने सबको चौंका दिया। भाजपा ने जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से जीतकर आए भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बना दिया। मुख्यमंत्री के ऐलान वाली पर्ची जब राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को दी, उनका रिएक्शन आज भी लोगों को याद है। ऐसे में अब अटकलें शुरू हो गई थीं कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान का मुख्यमंत्री हटाकर किसी और को बनाने का प्लान कर रही है। लेकिन राजस्थान के भाजपा प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने सब साफ कर दिया है।क्या बोले राधा मोहनदास अग्रवाल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाए ...