नई दिल्ली, जनवरी 15 -- दिल्ली विधानसभा में कथित बेअदबी मामले में आप विधायक आतिशी को आज जालंधर की अदालत ने क्लीन चिट दे दी। सदन के अंदर गुरु तेग बहादुर के कथित अपमान पर गरमाई सियासत पर आज विराम लग गया। कोर्ट ने फॉरेंसिक रिपोर्ट देखने के बाद यह क्लियर कर दिया कि आतिशी ने ऐसे कोई अपमानजनक शब्द इस्तेमाल नहीं किए थे। आम आदमी पार्टी अदालत के इस फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाया। दिल्ली के आप संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस विवाद के नाम पर भारतीय जनता पार्टी पंजाब में दंगे भड़काना चाहती थी।बीजेपी पंजाब में दंगे भड़काना चाहती है... जालंधर कोर्ट के फैसले के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सौरभ ने कहा कि BJP का फर्जीवाड़ा कोर्ट में साबित हो गया। जालंधर कोर्ट से आए फैसले में साबित हो गया है कि कपिल मिश्रा ने श्री गुरु...