गुरुग्राम, फरवरी 16 -- भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को गुरुग्राम नगर निगम के 36 वार्ड में अपने पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी ने मौजूदा महापौर मधु आजाद, उप-महापौर सुनीता यादव सहित 18 मौजूदा पार्षदों के टिकट काट दिए। नौ मौजूदा पार्षद को दोबारा से उम्मीदवार बनाया है। टिकट कटने से दावेदार और समर्थक नाराज हैं। हालांकि, पार्टी का दावा है कि सबकुछ ठीक है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि मेयर और पार्षदों का टिकट वितरण काफी सोच समझ कर किया गया है। इस बार निकाय चुनाव में 70 फीसदी नए चेहरों को मैदान में उतारा गया है। टिकट वितरण में सर्वे रिपोर्ट की बड़ी भूमिका है। मौजूदा सांसद, मंत्री और विधायकों की सिफारिश को भी ध्यान में रखा गया है।इन पर दोबारा भरोसा जताया भाजपा के कार्ड में सही फीट बैठने वाले नौ मौजूदा पार्षदों पर दोबारा टिकट देकर म...