नई दिल्ली, जनवरी 31 -- भारतीय जनता पार्टी ने खर्च की रिपोर्ट चुनाव आयोग में दाखिल कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने बीते साल अगस्त में रिपोर्ट दे दी थी। इन रिपोर्ट्स के आंकड़ों से पता चलता है कि एक ओर जहां भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में 1737.68 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, कांग्रेस लोकसभा समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में 584.65 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कांग्रेस ने 70 फीसदी खर्च विज्ञापनों पर किया है। गुरुवार को ईसी की तरफ से प्रकाशित रिपोर्ट से पता चला है कि भाजपा ने 35 फीसदी यानी 611.50 करोड़ रुपये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, फोन और टेक्स्ट मैसेज पर विज्ञापनों के लिए खर्च किए। वहीं, 156.95 करोड़ रुपये गूगल और 24.63 करोड़ रुपये फेसबुक पर खर्च किए। भाजपा मुख्यालय की तरफ से उठाए गए खर्च में से 168.92 करोड़ रुपये स्टार प्रचारकों की यात...