पटना, फरवरी 13 -- बिहार में बीजेपी के एक्स हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल बीजेपी ने यह वीडियो शेयर कर दावा किया है कि यह वीडियो राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव का है। बीजेपी का दावा है कि शक्ति यादव इस वीडियो में शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। जो वीडियो बिहार बीजेपी ने शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स सोफे पर बैठ कर कुछ खा रहे हैं और खाने की टेबल पर कुछ सामान रखे गए हैं। इस शख्स ने पूरे कपड़े भी नहीं पहने हैं। बीजेपी का दावा है कि वीडियो में शक्ति सिंह सोफे पर शराब का सेवन कर रहे हैं और शराब के नशे में हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्याता की पुष्टि नहीं करता है। यह भी पढ़ें- एक कमरे में दो महीने से हैं बंद, काम और वेतन भी नहीं; रूस में फंसे बिहारी मजदूर यह भी पढ़ें- ...