हल्द्वानी, मार्च 19 -- Uttarakhand Loksabha Election News Hindi: राज्य गठन के बाद उत्तराखंड में अब तक हुए चार लोकसभा चुनावों में डाक मतपत्रों में भाजपा हमेशा कांग्रेस से आगे रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में अब तक 98787 वोट डाक मतपत्रों के जरिये विभिन्न प्रत्याशियों को प्राप्त हुए। इनमें से 80097 लोगों ने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डाले। वहीं 14350 वोट हासिल कर भाजपा के मुकाबले कांग्रेस काफी पीछे रही। 2009 में कांग्रेस के क्लीन स्वीप करने के बावजूद डाक मतपत्रों में भाजपा आगे रही थी। वर्ष 2004 में प्रदेश में जब पहला लोकसभा चुनाव हुआ था तब कुल 5419 डाक मतपत्रों का इस्तेमाल हुआ। जिनमें से 4458 वोट वैद्य पाए गए। 2019 में वैद्य डाक मतपत्रों की संख्या बढ़कर 65377 पहुंच गई। अगर लोकसभा सीटों की बात करें तो गढ़वाल सीट प...