नई दिल्ली, मई 19 -- दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के चेहरे वाले होर्डिंग, पोस्टर और फिक्सचर को हटाने की मांग की है। भाजपा ने कहा कि 'आप' को दिल्ली में सत्ता छोड़े हुए करीब तीन महीने हो गए हैं और सरकारी संपत्तियों पर उनके नेताओं के चेहरे का प्रदर्शन अब बंद होना चाहिए। दिल्ली भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के परिवहन एवं स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह को लिखे पत्र में कहा कि प्रचार का काम देख रहे लोगों को तुरंत ऐसे फोटो और बैनर हटाने का निर्देश दिया जाना चाहिए। कपूर ने ऑफिस की एक फोटो के साथ लिखा, "आज मेरी जानकारी में आया है कि मयूर विहार के आरटीओ ऑफिस में आने वाले विजिटर्स का स्वागत करने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पोस्टर लगे हैं। इसी तरह, केजरीवाल ...