नई दिल्ली, जनवरी 27 -- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई नीति और गाइडलाइंस को लेकर शुरू हुआ विवाद अब छात्रों और शिक्षकों के विरोध से आगे बढ़कर एक बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक टकराव में बदल गया है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में एक सिटी मजिस्ट्रेट और नोएडा में बीजेपी युवा मोर्चा के एक नेता ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, एक केंद्रीय मंत्री द्वारा इस मुद्दे पर सवालों से बचने की घटना ने आग में घी का काम किया है। ये घटनाएं संकेत दे रही हैं कि UGC विवाद अब सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है।बरेली: सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा और ब्यूरोक्रेसी में हलचल उत्तर प्रदेश के बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रशासनिक सेवा में इस तरह का खुला विरोध कम ही देखने को मिलता है। उन्होंने अपने इस्तीफे में UGC के ...