शामली, फरवरी 7 -- यूपी के शामली जिले के कैराना रोड स्थित शिव विहार कालोनी निवासी भाजपा नेता और गन्ना समिति के पूर्व डायरेक्टर जितेंद्र निर्वाल के आवास पर तड़के करीब 3:00 बजे बाइक सवार बदमाशों ने धुंआधुंध फायरिंग की। गोलियों की तड़तड़ाहट से मोहल्ला दहल उठा। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड स्थित शिव विहार कॉलोनी में तड़के करीब 3:00 बजे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता व गन्ना समिति के पूर्व डायरेक्टर जितेंद्र निर्वाल के आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। बाइक पर नकाबपोश बदमाशों ने धमकियां देते हुए करीब 12 से अधिक राउंड फायर किए और फरार हो गए। रात्रि में ही सूचना पाकर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की त...