नई दिल्ली। रामनारायण श्रीवास्तव, फरवरी 18 -- दिल्ली में 27 साल बाद सरकार गठन की तैयारी कर रहा भाजपा नेतृत्व सरकार और संगठन की नई टीम बनाने की कोशिश में जुटा है। युवा और अनुभव के साथ बनने वाली नई सरकार में केवल सात मंत्री होंगे, लेकिन प्रमुख नेताओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। संगठन में महिला और युवाओं को उभारने के साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों को भी आगे लाया जाएगा। दिल्ली के विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आ गए थे, लेकिन 10 दिन बाद भी भाजपा नेतृत्व ने अपने नेता का चयन नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व दिल्ली में बड़ी तैयारी में जुटा हुआ है। इसके तहत सरकार गठन के साथ-साथ संगठन को भी नया रूप देना शामिल है। चूंकि सरकार में सभी नेताओं को समायोजित नहीं किया जा सकता है, इसलिए राज्य संगठन की नई टीम में उनको महत्वपू...