देहरादून, मार्च 19 -- कांग्रेस से हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में मतदान 19 अप्रैल को होगी। ऐसे में वोटिंग को सिर्फ 30 दिन शेष बचे हैं, लेकिन दो संसदीय सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं होने से नेताओं की धड़कने भी बढ़ती जा रहीं हैं। अभी तक उम्मीद जताई जा रही थी कि सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, अब मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक प्रत्याशी घोषित होने की संभावना है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को होनी है। इसमें हरिद्वार व नैनीताल सीट पर प्रत्याशी फाइनल होने की संभावना है। बैठक के लिए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए। दरअसल, इन सीटों पर पार्टी हाईकमान के सामने कई बड़े नाम हैं।...