नई दिल्ली। एएनआई, अप्रैल 13 -- भाजपा को घेरने की जल्दी में आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज एक बड़ी गलती कर बैठे। अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने यह गलती की है, जबकि वह खबर दो साल पुरानी है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ही घेरना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए शिक्षा को 'बर्बाद' करने का आरोप लगाया है। गुजरात मॉडल को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा पूरे देश को 'अनपढ़' रखना चाहती है। दिल्ली में भी शिक्षा व्यवस्था को 'बर्बाद' कर रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''ये गुजरात मॉडल है। ये बीजेपी मॉडल है, जो ये पूरे देश में लागू करन...