हिन्दुस्तन प्रतिनिधि, दिसम्बर 30 -- भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन सोमवार की देर शाम तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। नितिन नवीन मंगलवार को पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बुधवार को नौ बजे वह राजवंशी नगर स्थित नवीन सिन्हा पार्क पहुंचेंगे। वहां पूर्व विधायक और पिता नवीन किशोर सिन्हा की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मालूम हो कि नवीन भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार पटना आ रहे हैं।राहुल गांधी के पड़ोसी बनेंगे नितिन नवीन भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन अगले माह नेता विपक्ष राहुल गांधी के पड़ोसी बनने वाले हैं। उन्हें सुनहरी बाग में राहुल गांधी के बंगले...