देवास, दिसम्बर 22 -- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे एवं शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके बीजेपी नेता दीपक जोशी और कांग्रेस नेता पल्लवी राज सक्सेना संग शादी की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस कथित शादी की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं। दीपक और पल्लवी की उम्र में 20 साल का बड़ा अंतर है। हालांकि, दोनों की ही ओर से इस शादी की औपचारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि जल्द ही इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी सामने आ सकती है। बताया जा रहा है कि दीपक जोशी और पल्लवी की यह कथित शादी बीते 4 दिसंबर को आर्य समाज मंदिर में हुई थी। सोशल मीडिया पर इस कथित शादी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों के मुताबिक, 63 साल के दीपक जोशी ने महिला कांग्रेस की प...