पटना, दिसम्बर 19 -- बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दीं। एक्स हैंडल पर मुलाकात का जिक्र करके हुए पोस्ट भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि उनका संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव बीजेपी के लिए बहुमूल्य साबित होगा। इससे पहले नितिन नवीन ने पार्टी के पूर्व अध्यक्षों समेत वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन जी से मुलाकात की। उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि उनका संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव हमारी पार्टी के लिए बहुमू...