छपरा, अक्टूबर 16 -- Bihar Chunav: भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की धरती छपरा में बिहार विधानसभा का चुनाव रोमांचक होने वाला है। इस सीट पर एनडीए की ओर से बीजेपी ने छोटी कुमारी को टिकट दिया है तो राजद ने भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को उतारने का मन बना लिया है। लालू-तेजस्वी ने अपने उम्मीदवार को सिंबल दे दिया है। खेसारी लाल और चंदा की शादी 2006 में हुई थी उनके दो बच्चे भी हैं। सारण के छपरा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार प्रत्याशी बदल दिया है। पार्टी ने सीएन गुप्ता का टिकट काटकर स्थानीय नेता छोटी कुमारी को मौका दिया है। छोटी कुमारी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हैं। उनके पति धर्मेंद्र साह भारतीय जनता पार्टी में काफी समय से सक्रिय हैं। वे फिलहाल बीजेपी की जिला कमेटी में महामंत्री हैं। सीएन गुप्ता के स्थान पर छोटी कुमारी को ...