पटना, मार्च 7 -- लोजपा (रामविलास) ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी जहां खुद नहीं लड़ेगी, वहां सहयोगी दलों की जीत के लिए काम करेगी। गुरुवार को इसको लेकर पार्टी के सभी लोकसभा प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों-सह प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें सभी लोकसभा सीटों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। हाजीपुर लोकसभा सीट पर पार्टी ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हालांकि वहां से दावेदारी घोषित नहीं की गयी है। ऐसे चिराग पासवान वहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।  अटकलों की मानें तो चिराग को इंडिया अलायंस की ओर से बिहार में दो और यूपी में 2 लोकसभा सीटों का ऑफर मिला है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।  प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी ने एक बूथ 25 यूथ का लक्ष्य भी तय किया और ...