जयपुर, अक्टूबर 3 -- राजधानी के RUHS अस्पताल में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब एक बीजेपी महिला कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि कार्यकर्ता मरीज को बिस्किट का पैकेट देती हैं, फोटो खिंचते ही वही पैकेट वापस ले लेती हैं। करीब 20 सेकंड के इस वीडियो में महिला कार्यकर्ता मरीज के हाथ में 10 रुपये का बिस्किट पैकेट थमाती नजर आती हैं। जैसे ही कैमरे की फ्लैश चमकती है, पैकेट वापस ले लिया जाता है। इसके बाद वह आगे बढ़ जाती हैं। वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर और फेसबुक पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। * किसी ने लिखा, "ये सेवा पखवाड़ा नहीं, फोटो पखवाड़ा है।" * दूसरे यूजर ने तंज किया, "फोटो लो, बिस्किट लौटाओ स्कीम।" * कई लोगों ने इसे गरीब मरीजों के साथ मज़ाक करार दिया। सेवा पखवाड़ा कार्...