उज्जैन, अगस्त 19 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। भाजपा के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान ओर कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के समर्थकों में धूर्जटेश्वर महादेव की सवारी के दौरान लगाए गए मंच के बाहर जमकर विवाद हुआ। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,वीडियो में लात-घूसे चल और कार्यकर्ता एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते भी दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंच के सामने से निकलते समय किये भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभद्र कमेंट किये थे जिस ओर उन्हें रोकने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विवाद किया। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही दोनो विधायकों के कार्यकर्ता आपस मे भिड़ते आ रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस ने पुलिस क...