नई दिल्ली।, फरवरी 25 -- लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के लिए तैयार दिख रही है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की 29 फरवरी बैठक होने वाली है। इस पहली बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए 150 से अधिक उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पहली सूची में पीएम मोदी (वाराणसी), गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ) और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर) का नाम शामिल होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि परवेश वर्मा (पश्चिमी दिल्ली), मनोज तिवारी (उत्तर पश्चिम दिल्ली) और रमेश बिधूड़ी (दक्षिणी दिल्ली) का भी नाम तय है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेन्द्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, परषोत्तम रूपाला और...