नई दिल्ली, मार्च 23 -- Akhilesh Yadav on Rana Sanga Controversy: राज्‍यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और सांसद रामजी लाल सुमन ने बाबर और औरंगजेब के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था। इसके बाद दिल्‍ली से लेकर लखनऊ तक के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने रामजी लाल सुमन के समर्थन में बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इतिहास के पन्‍ने पलटना बंद करे। सपा प्रमुख ने कहा कि रामजी सुमन ने क्या कहा है। भाजपा के लोग किस बात पर बहस कर रहे हैं। वे औरंगजेब पर बहस छेडना चाहते हैं तो रामजी लाल सुमन जी ने भी इतिहास का कोई पन्ना पलट दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि इतिहास किसने लिखा है, हमने ...