भुवनेश्वर, अप्रैल 19 -- ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लगातार नौवीं बार बीजू जनता दल (बीजद) का अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कथित झूठे विमर्श को उजागर करने का आह्वान किया। बीजद के संगठनात्मक चुनाव अधिकारी पीके देब ने राज्य मुख्यालय शंख भवन में आयोजित राज्य परिषद की बैठक में पटनायक को पार्टी अध्यक्ष घोषित किया। पटनायक ने कहा कि कोई भी हमारी पार्टी की संगठनात्मक ताकत को कम न आंके। बीजद अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, ''पिछले विधानसभा चुनाव में हमें हार मिली, हालांकि हमारी पार्टी को अधिक वोट मिले। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि हम झूठे विमर्श का प्रभावी ढंग से मुकाबला नहीं कर सके। झूठा विमर्श गढ़ना बीजद के खिलाफ मुख्य...