नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- उपराष्ट्र्पति पद के लिए राजनैतिक पार्टियों में खींचतान मची हुई है। दोनों ही पक्ष पार्टियों को अपने-अपने पक्ष में करने की होड़ में लगी हुई है। ऐसे में नवीन पटनायक की बीजेडी के बाद केसीआर की बीआरएस ने भी मंगलवार को होने वाले मतदान से दूर रहने का फैसला किया है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी इस मतदान से अपने आप को दूर रखेगी। मीडिया से बात करते हुए केटीआर ने कहा,"उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से दूर रहने का फैसला पार्टी अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पार्टी नेताओं की बैठक के बाद लिया गया है। पार्टी के सभी सांसदों को इस फैसले से अवगत करा दिया गया है और उन्हें मतदान से दूर रहने के लिए कहा गया है।क्या कहता है संख्या बल का गणित? बीआरएस के वर्त...