नई दिल्ली, मई 17 -- झारखंड के बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) के हॉस्टल में हिंसा का मामला सामने आया है। सिंदरी बीआईटी में 12-13 मई की रात को सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों पर हमला करके घायल कर दिया है। छात्रों ने लाठी-डंडे और रॉड लेकर हॉस्टल में हमला कर दिया, जिसमें कई छात्रों को चोट पहुंची है। मामला 12 से शुरू हुआ। उस दिन बीआईटी में फ्रेशर्स के लिए प्रोग्राम रखा गया था। इस दौरान तीसरे साल में पढ़ाई कर रहे छात्रों और नए आए छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। कहा सुनी के बाद मामला शांत हो गया। उसी दिन जब पहले वर्ष के छात्र मेन गेट से कैंपस में घुसे तो सीनियर छात्रों के ये बात नागवार गुजरी। सीनियर छात्रों ने कैंपस में ये नियम बनाया है कि जूनियर छात्र मुख्य गेट से अंदर नहीं आएंगे। इसके बाद विवाद शुरू हुआ तो जूनियर छात्रों ने अपने स्थानीय ...