नई दिल्ली, मार्च 3 -- हेयर सप्लीमेंट्स बालों से जुड़ी उन समस्याओं का इलाज करते हैं जो आजकल स्ट्रेस, पानी कम पीने, पोषण की कमी और किसी तरह की मेडिकल कंडीशंस की वजह से होती हैं। इन सभी चीजों की वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं, झड़ने लगते हैं। अब आपको ये जानकार खुशी होगी कि इन समस्याओं के लिए समाधान मौजूद हैं। आप अपने बालों को पूरा पोषण देकर उन्हें मजबूत औऱ लंबा बना सकते हैं। इसके लिए टैबलेट्स, गमी और हेयर सीरम बाजार में आ रहे हैं। ये बालों को बायोटिन, विटामिन और मिनरल्स जैसे जरूरी पोषकतत्व उपलब्ध कराते हैं। ये सप्लीमेंट्स कई तरह के फ्लेवर में आते हैं जिनसे इनका सेवन करना आसान हो जाता है। हालांकि ऐसी किसी भी मेडिसिन के सेवन से पहने डॉक्टर से कंसल्ट करना जरूरी है। सही सलाह और केयर के साथ आप अपने बालों की खूबसूरती फिर से पा सकते हैं। इसके लिए हमन...