हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 3 -- Bihar Weather Today: बिहार के अधिकतर जिलों में मौसम बदला हुआ हैै। बुधवार को कई जगहों पर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को उत्तर के मुकाबले दक्षिण बिहार में ज्यादा जगहों पर बारिश होगी। इसके अलावा बिजली और ठनका गिरने का भी अनुमान है। पटना जिले के एक या दो स्थानों पर गुरुवार को बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही बिजली गिरने और ठनका गिरने का भी पूर्वानुमान है। वहीं बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। राजधानी में 1.6 एमएम बारिश हुई। इसके बावजूद सूरज के तल्ख तेवर रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हुआ। लेकिन अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। लेकिन न्यूनतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। पटना का अधिकतम तापमान 34.4 औ...