मुख्य संवाददाता, जुलाई 17 -- Bihar Weather Today: बिहार में बुधवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। बारिश का सिस्टम सक्रिय होने से सीवान, सारण, भोजपुर, कैमूर, बक्सर और रोहतास में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पटना सहित राज्य के दक्षिण मध्य और पश्चिम भाग में मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। पटना में आंशिक से मध्यम बारिश हो सकती है। मानसून की सक्रियता और कम दबाव का क्षेत्र बनने से बुधवार को 11 जिलों में झमाझम बारिश हुई। रोहतास, कैमूर, सारण और वैशाली के लिए तात्कालिक रेड अलर्ट जारी किया गया। इन जगहों पर दिन में तेज बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश मधुबनी में 225 मिमी दर्ज की गई। गया जिले के डोभी में 186.8, शेरघाटी में 181.4 मिमी, फतेहपुर में 180.2 मिमी, समस्तीपुर के दल...