नई दिल्ली, मई 22 -- Bihar Weather Today: मौसम में आए बदलाव की वजह से बुधवार को उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में आंधी और भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मौसम विभाग ने आज तीन जिलों में वज्रपात और आंधी का रेड अलर्ट जारी किया है। मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा में मेघ गर्जन, वज्रपात और आंधी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट गुरुवार को दिन के पूर्वाद्ध तक प्रभावी होगा। मौसम के मिजाज को देखते हुए विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में तात्कालिक रेड अलर्ट जारी किया। इन जिलों में हवा के झोंके की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक रही। बेतिया में बुधवार को एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बादलों के छाने से जिले में दिन में रात जैसे हालात हो गए।इधर पटना सहित दक्षिण बिहार में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल रखा। आंशिक बादलों की आवा...