हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पटना, अप्रैल 20 -- Bihar Weather Today: बिहार में मौसम लोगों को छका रहा है। तापमान बढ़ने की वजह से कुछ जिलों में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है तो वहीं कुछ जिलों में बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन ने सबको हैरान कर दिया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान बिहार के कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात देखने को मिला है। आज भी राज्य के चार जिलों में मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में रविवार को ठनका गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार इन चार जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट है। शनिवार को मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 11 जिलों के एक-दो शहरों मे...