हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अप्रैल 15 -- Bihar Weather Today: बिहार में मौसम के बिगड़े मिजाज ने कहर बरपा रखा है। आंधी-पानी और वज्रपात से लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दक्षिण-मध्य एवं उत्तर-पूर्व भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने के आसार हैं। हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहेगी। पटना में बादल छाए रहने की आसार हैं। इससे पहले पटना समेत राज्य के 16 जिलों में सोमवार को आफत बनकर आई आं...