पटना, जनवरी 27 -- बिहार में लोगों को अभी घने कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मंगलवार तक उत्तर भारत के हिमालय के तराई के जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रह सकता है। 27 जनवरी की सुबह बिहार में ठंड और कोहरे का असर दिखा। कई जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा नजर आया और सुबह के वक्त हवा भी ठंड रही। मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दो पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। एक विक्षोभ 29 जनवरी, 2025 से और दूसरा 01 फरवरी, 2025 से आ सकता है। मौसम विभाग की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्टीम, समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 120 नॉट तक की कोर हवाओं के साथ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यपात हैं। सोमवार को मौसम के हाल की बात करें तो पश्चिमी चंपारण, पूर...