हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 23 -- Bihar Weather Report: पूरे बिहार में सोमवार को बारिश की चेतावनी है। इस दौरान दक्षिण बिहार के मुकाबले उत्तर बिहार में अधिक बारिश होगी। वहीं पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया जिले के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। बिहार के उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व भाग के जिलों में ठनका गिरने, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। वहीं मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार राज्य के ज्यादातर जिलों में रविवार को बारिश हुई। इस दौरान शिवहर, नालंदा, अररिया और भागलपुर जिले में भारी बारिश हुई। प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस गोपालगंज का और सबसे कम तापमान 24.6 डिग्री स...