हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 6 -- Bihar Weather Report: बिहार में सोमवार की रात से ही मौसम सुहाना हो गया है। देर रात बिहार के कई जिलों में आंधी और झमाझम बारिश हुई है।विभिन्न जिलों में रात दस बजे के बाद से बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद तेज बारिश हुई। राजधानी पटना में भी सोमवार देर रात आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। रात दस बजे के आसपास पहले बूंदाबांदी शुरू हुई उसके बाद तेज बारिश दर्ज की गई। खबर लिखे जाने तक रात एक बजे बारिश जारी रही। इससे पहले 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं बीच-बीच में मेघगर्जन भी हो रहा था। बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मंगलवार की सुबह भी मौसम सुहाना बना रहा। ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसा...