हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 15 -- Bihar Weather Report: बिहार के लोगों को गुरुवार को भी गर्मी सताएगी। वहीं उत्तर-पूर्व भाग के जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक के गिरावट आने का भी पूर्वानुमान है। लेकिन तापमान गिरने के बावजू आर्द्रता की मात्रा अधिक रहने के कारण लोगों को वास्तविक तापमान से अधिक का एहसास होगा। बुधवार को पटना सहित प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे गर्म शहर 43.2 डिग्री के साथ रोहतास का डेहरी रहा। आर्द्रता की मात्रा 95 प्रतिशत तक रहने के कारण लोगों को वास्तविक तापमान से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक अधिक का एहसास होने से बेचैनी वाली गर्मी का सामना करना ...