हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 2 -- Bihar Weather Report: बिहार में इस माह कम बारिश होगी। इस कारण से लोगों को गर्मी सताएगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को जुलाई का पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी कर बताया कि राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है। जुलाई के दौरान बिहार में औसत सामान्य बारिश 340.5 मिलीमीटर है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। जबकि राज्य का सामान्य अधिकतम तापमान 32 से 36 और सामान्य न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच है। जून में सामान्य से 36% कम बारिश हुई। जबकि 19 दिन राज्य के अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। मौसम विभाग ने बुधवार को पश्चिम चंपारण और कैमूर के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश के आसार है...