पटना, जुलाई 16 -- Bihar Weather Report: बिहार के कई जिलों में बारिश से लोगों को राहत मिली है। मंगलवार की रात भी कुछ जिलों में बारिश हुई है। बुधवार को पूरे बिहार में बारिश की चेतावनी है। इस दौरान 11 जिलों में भारी बारिश व दक्षिण-पश्चिम, उत्तर पश्चिम, दक्षिण-मध्य के जिलों में ठनका और बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो दिनों तक कोई बदलवान नहीं होने का भी पूर्वानुमान जताया है। इधर मंगलवार को पटना सहित 17 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर तक की बारिश हुई है। रोहतास जिले में सबसे अधिक 23य4 मिमी बारिश हुई है। अधिकतर व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। यह भी पढ़ें- पटना के इनकम टैक्स ऑफिस में CBI की रेड, इंस्पेक्टर समेत 2 कर्मियों को उठा ले गईपटना में एक-दो जगहों पर ठनका गिरने की...