मुख्य संवाददाता, अगस्त 14 -- Bihar Weather: बिहार में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। कहीं तेज बारिश हो रही है, कहीं रुक-रुककर दिन भर बादल बरस रहे हैं। बुधवार अल सुबह से पटना सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से जलभराव की स्थिति हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार की सुबह से शाम तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पटना समेत 16 जिलों में झमाझम हुई है। बेहतर वर्षा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले तीन से चार दिनों के दौरान मौसम में बदलाव के आसार नहीं है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कहीं आंशिक तो कहीं भारी वर्षा की स्थिति मेघ गर्जन के साथ बनी रहेगी। गुरुवार को पटना सहित राज्य के कई जिलों में वर्षा के साथ मेघ गर्जन की संभावना है। किशनगंज जिले में भार...