हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 13 -- Bihar Weather: बिहार में सुबह और शाम के समय लोगों को कनकनी का एहसास होगा। दिन में धूप के कारण ठंड से आंशिक तौर पर राहत मिलेगी। सोमवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5.6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। राज्य का अधिकतम तापमान 20.6 से 27.0 और न्यूनतम 4.6 से 11.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सूबे में अगले चार दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव होने से आसार नहीं है। सोमवार को सुबह के समय राज्य के ज्यादातर शहरों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा है। वहीं पूर्णिया और सुपौल में बहुत घना कोहरा छाया रहा। इस कारण सुपौल की दृश्यता 10 मीटर रिकॉर्ड हुई। प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में और सबसे कम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस समस्तीपुर के पूसा में दर्ज किया गया।पटना में हल्के स्तर के क...