मुख्य संवाददाता, अप्रैल 24 -- Bihar Weather Update: बिहार के अधिकतर जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं। पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में लू के साथ गर्म दिन की स्थिति बनी है। सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान एवं पछुआ के प्रभाव से गर्मी से लोग परेशान हैं। सुबह 7 के बाद से ही सूरज की किरणें भारी उष्मा लिए धरती पर आ रही हैं। इससे शाम 6 बजे तक गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम के मिजाज को देखकर कहा जा रहा है कि भीषण गर्मी का प्रभाव अगले दो-तीन दिन राज्य में बना रहेगा। गुरुवार को सुपौल में हीट वेव और मोतिहारी में प्रचंड लू की स्थिति रही, जबकि पटना सहित अन्य शहर भी लू जैसी स्थिति से दो-चार होते रहे। हालांकि, 26 से 30 अप्रैल के बीच उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आंधी-पानी एवं हल्की बारिश से मौसम में बदलाव के भी आसार बने हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार ...