हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अक्टूबर 26 -- Bihar Weather: बिहार में 29 से 31 अक्टूबर के बीच बारिश होगी। इस दौरान गरज-तड़क के साथ तेज हवा चलने के आसार हैं। राज्य में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इस कारण सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास होगा। 28 अक्तूबर को गंभीर चक्रवाती तूफान बनने के कारण राज्य के मौसम में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 29 से 31 अक्तूबर के दौरान राज्य के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं। इसके अलावा राज्य के कई भागों में वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम...